Tata Motors जल्द ही अपने हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन को करेगी लॉन्च, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है| लॉन्च से पहले इसके बाहरी और आंतरिक डिजाइन की डिटेल तस्वीरों के जरिए सामने आ गई है| नई 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के मौजूदा इंजन कॉन्फ़िगरेशन को बरकरार रखा गया है| अपडेटेड वर्जन को कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी|

डिजाइन

नई हैरियर फेसलिफ्ट एक महत्वपूर्ण अपडेटेड फ्रंट फेसिया के साथ आएगी| इसमें कॉन्ट्रास्टिंग इंसर्ट के साथ एक नया ग्रिल, एक बोल्ड ब्लैक बैंड से अलग किया गया नए डिज़ाइन का बम्पर, और एक ट्रैपेज़ॉइडल-शेप का रिपोज्ड हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है| खासतौर से ग्रिल के ऊपरी हिस्से में एक फुल-वाइड एलईडी लाइट बार दी गई है, जबकि निचले हिस्से को मजबूत प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ हाइलाइट किया गया है| साथ ही इसमें नए डिजाइन के 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, इसके अलावा साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता है| एसयूवी में 19 इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनमें एयरो इंसर्ट शामिल हैं| इसके रीयर प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है, जिसमें नए रिफ्लेक्टर प्रोट्रूशियंस के साथ एक अपडेटेड बम्पर, स्मूथ और फ्रेश एलईडी इंटर्नल और शाइनिंग ब्लैक फिनिश के साथ एक रियर स्किड प्लेट शामिल है| इसके विपरीत, मौजूदा मॉडल में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ चौड़ी फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, एचआईडी-टाइप प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ फॉग लैंप मिलता है. नई टाटा हैरियर का पूरा डिजाइन और स्टाइल इस मिड-लाइफ अपडेट के साथ काफी बदल गया है, इसके डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है|

इंटीरियर

इसके इंटीरियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं| इसमें मौजूदा मॉडल के डैशबोर्ड-इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन के विपरीत, एक नई फ्री-स्टैंडिंग यूनिट दी गई है जो 10.25 इंच और 12.3 इंच के साइज के विकल्प में उपलब्ध है| डैशबोर्ड पर वुडन फिनिश वाले शाइनिंग ब्लैक सर्फेस को टॉप पैनल और ऑड स्टचिंग के साथ लेदरेट पैडिंग से बदल दिया गया है| इन सभी एलिमेंट्स को एक पतली एलईडी एंबियंट लाइटिंग से हाईलाइट किया गया है, जो इसके ओवरऑल अपील को बढ़ाता है|

फीचर्स

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में भी बैकलिट टाटा लोगो और नए टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पैनल के साथ एक नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है| इसमें नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है| सेंटर कंसोल में अब डिजिटल डिस्प्ले के साथ ड्राइव मोड सेलेक्टर के लिए एक नया रोटरी डायल दिया गया है| इसके गियर लीवर को छोटा कर दिया गया है, और हाई ट्रिम्स में खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दी गई है, जबकि निचले ट्रिम्स में पारंपरिक हैंडब्रेक लीवर दिया गया है|

यह भी पढ़ें –निसान ने Magnite Kuro Edition किया लॉन्च, 8.27 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

About Post Author