टाटा हैरियर और सफारी में जल्द आएगा पेट्रोल वेरिएंट, हाइपेरियन इंजन से बढ़ेगी एसयूवी की ताकत

KNEWS DESK – टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल ने हाल ही में भारतीय बाजार में सिएरा एसयूवी लॉन्च की है। अब कंपनी हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट के लॉन्च की तैयारी में है। दोनों मॉडलों में अब तक केवल डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध था, लेकिन जल्द ही पेट्रोल इंजन के साथ भी ये गाड़ियाँ बाजार में आएंगी।

हैरियर का नया पेट्रोल वेरिएंट

हैरियर में लगने वाला नया हाइपेरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो इंजन है, जो 170 हॉर्सपावर और 280 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को डेवलप करने में पांच साल से अधिक का समय लगा है।

इंजन दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा। हालांकि, सिएरा में मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है, इसलिए हैरियर और सफारी में मैनुअल ट्रांसमिशन का होना अभी स्पष्ट नहीं है।

मौजूदा डीजल इंजन विकल्प

हैरियर और सफारी में पहले से उपलब्ध 2.0-लीटर डीजल इंजन 167 हॉर्सपावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में आता है।

मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें:

  • सफारी: ₹14.66 लाख
  • हैरियर: ₹14 लाख

मुकाबला बढ़ेगा पेट्रोल वेरिएंट से

टर्बो-पेट्रोल इंजन के आने से हैरियर और सफारी को प्रतिद्वंदियों के मुकाबले फायदा होगा। भारतीय मार्केट में हैरियर का मुकाबला जीप कंपास और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों से है, जबकि तीन-रो वाली सफारी महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काज़ार और जीप मेरिडियन से टकराती है। पेट्रोल इंजन के जुड़ने से कीमतों में संभावित कमी भी हो सकती है, और उपभोक्ताओं के लिए विकल्प बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *