KNEWS DESK – टाटा और रेनॉ भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में उत्साह को जगाने के लिए तैयार हैं| कंपनियां अपनी नई कारें बाजार में पेश करने वाली हैं एक तरफ जहां टाटा मोटर्स अपनी सिएरा को बाजार में लाने वाली है, वहीं रेनॉ अपनी न्यू जेनरेशन डस्टर को बाजार में लाने वाली है| आपको बताते हैं कि इन मॉडलों में क्या नया मिलने वाला है|
रेनॉ डस्टर
रेनॉ की पॉपुलर डस्टर अगले कुछ सालों में अपने थर्ड जेनरेशन मॉडल के साथ बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है| हाल ही में यूरोप में पेश की गई एसयूवी में एक नया लुक, शानदार इंटीरियर और एक नया इंजन सिस्टम देखने को मिला है| यह नए सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है| नई रेनॉ डस्टर की लंबाई 4.34 मीटर है, जिसमें अधिक एग्रेसिव डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं| इसका एक 7-सीटर वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध होगा|
नई डस्टर का इंटीरियर बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के प्रति रेनॉ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है| इसमें 6 स्पीकर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग और ADAS तकनीक सहित एक बड़ा सेफ्टी सूट, खास Arkamys 3D साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं| ग्लोबल मॉडल डस्टर में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें एक 1.6 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड, एक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल, और एक 1.0 लीटर पेट्रोल-सीएनजी शामिल हैं| इसमें कोई डीजल इंजन वेरिएंट नहीं मिलेगा|
टाटा सिएरा
अपने खास डिजाइन से मशहूर टाटा सिएरा को 2023 ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था| इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल 2025 में लॉन्च हो सकता है| इस एसयूवी में ट्रेडीशनल डोर्स और टेलगेट के साथ 5 डोर बॉडी शेल देखने को मिलेगा| नई सिएरा अपने स्ट्रेट बोनट, फॉक्स ग्रिल, स्पोर्टी बम्पर, क्रोम स्ट्रिप के जरिए कनेक्टेड हेडलैंप, डुअल-टोन व्हील और ब्लैक-आउट सी और डी पिलर्स के साथ काफी अलग दिखती है|
टाटा के जेन 2 आर्किटेक्चर (अपडेटेड एएलएफए प्लेटफॉर्म) पर बनी, सिएरा की लंबाई 4.3 मीटर है| इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक फ्यूचरिस्टिक और टेक सेवी इंटीरियर मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक बड़ा 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक नया स्टीयरिंग डिजाइन, हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और एक सेंट्रल स्पीकर म्यूजिक सिस्टम शामिल है| नई सिएरा के पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है| टाटा मोटर्स का लक्ष्य इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में फिर से हलचल लाने की होगी|