KNEWS DESK – लगभग दो दशक बाद, Suzuki ने अपने ब्रांड लोगो में बड़ा बदलाव किया है। 1958 से इस्तेमाल हो रहे पारंपरिक S शेप वाले लोगो को अब एक नए, मॉडर्न अंदाज में पेश किया गया है। इस बदलाव से कंपनी की नई सोच और डिजिटल युग के अनुसार ग्राहकों के साथ जुड़ाव को प्रदर्शित किया जा रहा है।
नया लोगो कैसा है?
नए Suzuki लोगो में पारंपरिक S सिलुएट को बरकरार रखा गया है, लेकिन ग्लॉसी क्रोम की जगह इसे हाई-ब्राइटनेस सिल्वर फिनिश में पेश किया गया है। यह फिनिश मैट एल्युमिनियम जैसा दिखता है, जो आज के समय के हिसाब से अधिक मॉडर्न और ईको-फ्रेंडली है।
नया लोगो फ्लैट और टू-डायमेंशनल डिज़ाइन में तैयार किया गया है, ताकि यह स्मार्टफोन स्क्रीन, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर साफ और आकर्षक दिखे।
पहली बार कहां दिखेगा?
Suzuki का नया लोगो पहली बार Japan Mobility Show 2025 (30 अक्टूबर) में अपने कॉन्सेप्ट कार्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद यह धीरे-धीरे दुनिया भर की नई और मौजूदा कारों पर शामिल होगा।
बदलाव की वजह
Suzuki के CEO Toshihiro Suzuki के अनुसार, नया लोगो कंपनी के कॉर्पोरेट स्लोगन “By Your Side” के अनुरूप ग्राहकों के करीब रहने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का प्रतीक है। नया लोगो उनके विजन को दर्शाता है, जिसमें कस्टमर्स की जरूरतों के अनुसार टिकाऊ और बेहतर प्रोडक्ट बनाना शामिल है।
डिजाइन का खास पहलू
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में Volkswagen, BMW, Audi, Nissan और Mazda जैसे बड़े ब्रांड पहले ही फ्लैट और टू-डायमेंशनल लोगो को अपना चुके हैं। इसका फायदा यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लोगो ज्यादा स्पष्ट और आकर्षक दिखता है।हालांकि, डिजाइन क्रिटिक्स का कहना है कि फ्लैट लोगो से पहले के 3D बैज में मौजूद डेप्थ और प्रीमियम फील थोड़ी कम हो जाती है।
भारत Suzuki का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब है। अनुमान है कि नई SUV Maruti Suzuki Victoris सबसे पहले इस नए लोगो के साथ लॉन्च होगी। इसके बाद धीरे-धीरे Grand Vitara, Ertiga और Fronx जैसे मॉडल्स में भी नया लोगो दिखाई देगा।