KNEWS DESK – रॉयल एनफील्ड के Motoverse 2023 की 24 नवंबर से शुरुआत होगा| बाइक लवर्स के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं|अपकमिंग बाइक इवेंट राइडर्स के लिए काफी शानदार रहने वाला है|बाइक लवर्स के बीच खास पहचान रखने वाला सालाना बाइकिंग इवेंट पहले राइडर मैनिया के नाम से मशहूर था| इस साल राइडर मैनिया को मोटोवर्स 2023 के नाम से आयोजित किया जाएगा| गोवा में ये मोटरसाइकिल इवेंट 26 नवंबर तक चलेगा कंपनी इवेंट में अपनी नई Himalayan 450 के प्राइस का ऐलान भी कर सकती है|
नई हिमालयन 450 की कीमत का ऐलान
मोटोवर्स 2023 में सबकी नजरें नई हिमालयन 450 पर रहने वाली हैं| हाल ही में पेश की गई यह कंपनी की सबसे नई एडवेंचर टूरर बाइक है| फिलहाल इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है| इसलिए मोटोवर्स 2023 में संभावना है कि चेन्नई बेस्ड मोटरसाइकिल कंपनी नई हिमालयन 450 की कीमत का ऐलान करे| इस बाइक का एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम प्राइस 2.6 लाख रुपये के आसपास हो सकता है|
चैलेंज और ट्रॉयल में दिखाएं जोर
पार्टिसिपेंट्स डर्ट ट्रैक और हिल क्लाइंब जैसे कई चैलेंज और ट्रॉयल में अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं| मौजूदा जेनरेशन की हिमालयन के अलावा सभी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों राइडर्स के लिए ये चैलेंज और ट्रॉयल ओपन हैं| रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स का हर दिन पॉपुलर आर्टिस्ट्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के साथ खत्म होगा|
Who’s going to be at #Motoverse2023?🤔
YOU and 30+ artists including Benny Dayal, Parikrama & Friends, SeedheMaut, HanumanKind, Taba Chake, Tech Panda & Kenzani, and phewww, so many more! 🤩
You don’t wanna miss out on 3️⃣ days of pure music. Register right away. Link in bio. pic.twitter.com/CKo09lRu0d
— Royal Enfield (@royalenfield) November 17, 2023
रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा देश भर के क्रिएटर्स द्वारा बनी लगभग 23 कस्टम बाइक शोकेस होंगी| फेस्टिवल में आने वाले लोग साइट पर राइडिंग गियर, एसेसरीज और फूड आदि खरीद सकते हैं|रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं| अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो 3,500 रुपये फीस देकर इस रोमांचक इवेंट में शिरकत कर सकते हैं|