रॉयल एनफील्ड ने Royal Enfield Himalayan 452 की टीजर तस्वीरें की जारी, 7 नवंबर को होगी लॉन्च

KNEWS DESK – रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 452 बाजार में आने के लिए तैयार है| कंपनी बाइक को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी| बाइक की कीमत की घोषणा 7 नवंबर, 2023 को की जाएगी| कंपनी ने मोटरसाइकिल के डिजाइन और विशेषताओं की एक झलक देने के लिए टीज़र तस्वीरों को जारी किया है| कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं|लॉन्च के बाद बाइक का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो एक्सपल्स 400 से होगा| एक अनुमान के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.85 लाख रुपये होगी| आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|

PICS: 2023 Royal Enfield Himalayan 452 - Design, Specs, Features, Launch Date | News | Zee News

इंजन

लीक्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में एक 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40PS की पॉवर जेनरेट करेगा, जबकि इसमें 40 से 45Nm के बीच टॉर्क मिलने की उम्मीद है| 4-वाल्व और DOHC कॉन्फिगरेशन से लैस इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा| ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस होगा| सस्पेंशन के तौर पर इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर यूनिट मिलेगा|

डाइमेंशन

अपकमिंग हिमालयन 452 का वजन लगभग 210 किलोग्राम है, जो हिमालयन 411 से लगभग दोगुना है| इसकी लंबाई 2245 मिमी, चौड़ाई 852 मिमी और ऊंचाई 1316 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 1510 मिमी है| हिमालयन 411 की तुलना में यह नया एडवेंचर टूरर 55mm लंबा और 12mm चौड़ा है| हिमालयन 452 में रेगुलर कलर ऑप्शंस के साथ एक नए कामेट व्हाइट पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा|

फीचर्स

बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर तकनीक, एक गोल एलईडी हेडलैंप, एक खास चोंच जैसा फेंडर, एक बड़ा फ्यूल टैंक और विंडस्क्रीन, एक स्प्लिट सीट डिज़ाइन, वायर-स्पोक के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है| इसमें 21-इंच फ्रंट व्हील और 17-इंच रियर व्हील मिलेंगे|

About Post Author