रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई शॉटगन 650 की पेश, जानिए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी डिटेल

KNEWS DESK – रॉयल एनफील्ड ने गोवा में अपने वार्षिक राइडर मेनिया इवेंट में एक नई हिमालयन 450 ड्यूल पर्पस मोटरसाइकिल लॉन्च की है| साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन को पेश किया है| यह रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल है, जिसे 2021 EICMA मोटर शो में पेश किया गया था| आपको बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Royal Enfield Shotgun 650 price, features, dimensions, power and features |  Autocar India

25 यूनिट्स ही होंगी उपलब्ध 

तस्वीरों में दिखाई गई मोटरसाइकिल फ़ैक्टरी-कस्टम है और इसकी केवल 25 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा| यह प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के स्टाइल का प्रिव्यू दिखाता है| शॉटगन मोटोवर्स एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, और इन 25 यूनिट्स की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी| ये 25 ग्राहक ग्लोबल लेवल पर शॉटगन 650 के पहले मालिक होंगे| रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कंपनी की चौथी 650cc ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल है, जबकि इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंट जीटी 650 और सुपर मीटियर 650 पहले से ही मौजूद हैं|

स्पेसिफिकेशन

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो सुपर मीटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसमें 647.95cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने की संभावना है जो 47.65PS की अधिकतम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है| इसमें शोवा-सोर्स्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है| ब्रेकिंग के लिए बायब्रे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है, जो ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है|

Royal Enfield Shotgun 650, Starting Price Rs 3.25 Lakh, Launch Date 2023,  Specs, Images, News, Mileage @ ZigWheels

 

डाइमेंशन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लंबाई 2170 मिमी, चौड़ाई 820 मिमी और ऊंचाई 1105 मिमी है|आधिकारिक डिटेल्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है| सुपर मीटिओर 650 की तुलना में, यह बाइक कॉम्पैक्ट है और इसकी सीट की ऊंचाई ज्यादा है| इस मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1465 मिमी है|

डिजाइन

यह मोटरसाइकिल काफी हद तक शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती है| हेडलाइट ब्रैकेट और अपस्वेप्ट डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम का आकार भी कांसेप्ट के समान है| इसमें बड़ा फ्यूल टैंक और सिंगल-सीट सेटअप भी कॉन्सेप्ट जैसा ही है| यह मोटरसाइकिल ड्यूल टोन ब्लैक और हल्के नीले रंग में रॉयल एनफील्ड और शॉटगन लोगो के साथ पीले रंग में तैयार की गई है, जबकि बाइक के अन्य हिस्से ब्लैक कलर में दिए गए हैं| इसमें ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो सुपर मेटियोर के समान है| रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मिड-सेट फुट पेग्स और लंबी सीट के साथ अधिक आरामदायक सीट पोजीशनिंग प्रदान करता है|

About Post Author