KNEWS DESK – सड़क पर गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। नियम तोड़ने पर तुरंत चालान कट जाता है, लेकिन कई बार वाहन मालिक को इसकी जानकारी मिलने में देर हो जाती थी। पहले चालान चेक करने के लिए ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे या फिर घर पर चालान की कॉपी आने का इंतजार करना पड़ता था।
टेक्नोलॉजी ने आसान बनाई प्रक्रिया
अब सरकार ने ट्रैफिक चालान की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्स के जरिए आसान बना दिया है। वाहन मालिक अब घर बैठे अपने चालान की पूरी जानकारी देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
अपनी गाड़ी पर कितने चालान कट चुके हैं, यह जानने के लिए सबसे आसान तरीका ई-चालान पोर्टल है। इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर ‘चालान चेक’ ऑप्शन चुनें।
- अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें।
- Get Detail पर क्लिक करते ही आपके वाहन से जुड़े सारे चालान दिखाई देंगे।
यहां आप देख सकते हैं कि कितने पैसे का चालान है, किस दिन और किस वजह से कट चुका है।
ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा
ई-चालान पोर्टल पर चालान की डिटेल देखने के बाद आप सीधे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी होगा। पेमेंट प्रक्रिया इस प्रकार है:
- वाहन नंबर डालें और डिटेल देखें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
- हर चालान के सामने दिखाई देने वाले Pay Now बटन पर क्लिक करें।
- डिजिटल पेमेंट कर दें।
इस तरह अब ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, और वाहन मालिक आसानी से चालान चेक और भुगतान कर सकते हैं।