KNEWS DESK – Toyota जल्द ही अपनी नई फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड को मार्केट में पेश करेगी, साथ ही कंपनी ने इंजन टेक्नोलॉजी के मामले में इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव किया है| इस मॉडल में बेहतर माइलेज मिलने की उम्मीद है| आइये कार के बारे में आपको बताते हैं|
New Toyota Fortuner
Toyota ने अपनी नई नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर को माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन से लैस किया है| जिसके 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड बैटरी सिस्टम जोड़ा है| अब इसके डीजल फॉर्च्यूनर को डिसकंटीन्यू कर दिया जायेगा और उसकी जगह 48v सिस्टम वाला माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन ले लेगा| जिससे माइलेज में बढ़ोतरी होगी|
बेहतरीन माइलेज
मौजूदा फॉर्च्यूनर IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है| जबकि अगली पीढ़ी के मॉडल ज्यादा फ्लेक्सिबल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे| जो नई ग्लोबल टोयोटा एसयूवी की तरफ इशारा करते हैं| ऑटो स्टॉप/स्टार्ट और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से माइलेज में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी| साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर और टॉर्क बूस्ट के साथ-साथ ज्यादा रिफाइनमेंट भी देखने को मिलेगा| साथ ही ज्यादा रिफाइनमेंट के चलते मौजूदा फॉर्च्यूनर की तुलना में पावर और टॉर्क में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा|
ज्यादा फीचर्स और टेक्नलॉजी के साथ होगी पेश
नई फॉर्च्यूनर डिज़ाइन में ग्लोबल मार्केट्स में बिकने वाली टोयोटा एसयूवी की तरह हो सकती है और पहले से ज्यादा लग्जरी भी| मॉडल में जरूरी चीजों में बदलाव किया जाएगा और ज्यादा फीचर्स के साथ-साथ टेक्नलॉजी भी देखने को मिलेगी| यह एक हल्का हाइब्रिड होगी जो कम उत्सर्जन के साथ-साथ माइलेज में सुधार करेगा| इसकी ऑफ-रोड क्षमता के मामले में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा|
2024 में होगी लॉन्च
नई फॉर्च्यूनर स्ट्रांग हाइब्रिड होगी या नहीं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन माइल्ड हाइब्रिड की ओर बढ़ना डीजल इंजनों को बनाये रखने का एक तरीका है| जोकि डीजल इंजन के साथ बिकने वाली फॉर्च्यूनर के लिए काफी जरुरी हो जाता है|कंपनी नई फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड को 2024 में लॉन्च करेगी| इसके साथ साथ इंजन टेक्नोलॉजी के मामले में इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा| फॉर्च्यूनर को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जोकि वाकई में एक शानदार कार काफी ज्यादा पॉपुलर मॉडल और अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है| इस नई पीढ़ी फॉर्च्यूनर महंगी होने के साथ-साथ ज्यादा बेहतर होने की भी उम्मीद है|