महिंद्रा की नई Mahindra XUV.e8 की नई डिटेल्स आई सामने, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

KNEWS DESK –  काफी लंबे समय से जानकारी मिल रही है कि भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिसंबर 2024 तक लॉन्च करेगी| नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को महिंद्रा के नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा,जिसे आईएनजीएलओ कहा जाता है| महिंद्रा ने 2022 में 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी – XUV.e8XUV.e9, BE05, BE07 और BE09 कांसेप्ट को पेश किया था| इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV.e8 एसयूवी होगी|

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Mahindra XUV e8; सामने आयी इंटीरियर और  एक्सटेरियर की जानकारी - Thegadiwala

 

डिजाइन 

महिंद्रा XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक प्रोटोटाइप हाल ही में चेन्नई-बैंगलोर हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है| नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की स्टाइलिंग और इंटीरियर में कुछ दिलचस्प डिटेल्स देखने को मिलेंगे| Mahindra XUV e8 का साइज काफी हद तक XUV700 एसयूवी की तरह ही दिखता है|

साइज और डाइमेंशन

मॉडल में नयापन बनाए रखने के लिए महिंद्रा ने एक्सयूवी ई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं| यह बिल्कुल नए फ्रंट फेशिया के साथ आएगी, जिसमें एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार और वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप यूनिट शामिल है| इस एसयूवी में एक क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल, एंगुलर डिजाइन और एक शार्प डिजाइन वाला बोनट मिलेगा| जबकि रियर प्रोफाइल ICE मॉडल की तरह ही है| महिंद्रा XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4740 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी और ऊंचाई 1760 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2762 मिमी है. XUV700 की तुलना में, इलेक्ट्रिक एसयूवी 45 मिमी लंबी, 10 मिमी चौड़ी और 5 मिमी ऊंची है, और इसका व्हीलबेस 7 मिमी लंबा है|

फीचर्स और इंटीरियर

केबिन के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी एक ही पैनल में शामिल तीन बड़ी स्क्रीन के साथ आएगी| इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो नई टाटा सफारी के समान ही लगती है| इसका सेंटर कंसोल कॉन्सेप्ट के समान दिखता है| इसमें एक ट्रेडीशनल ऑटोमेटिक गियर सिलेक्टर और ड्राइव मोड के लिए एक राउंड डायल की सुविधा दी गई है|

पॉवरट्रेन 

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि प्रोडक्शन मॉडल XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगभग 80kWh का बड़ा बैटरी पैक होगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है| एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर AWD सिस्टम होगा और इसका इलेक्ट्रिक मॉडल 230bhp से 350bhp के बीच पावर आउटपुट जेनरेट करेगा|

About Post Author