मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी Mercedes-Benz GLS की लॉन्च, लग्जरी एसयूवी के बारे में जानिए

KNEWS DESK – वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज अपनी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी को लॉन्च कर दिया कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में पेश किया है| पहली GLS 450 4Matic जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये और दूसरी GLS 450d 4Matic  जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है| मर्सिडीज एक सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 85,000 रुपये से शुरू है| इस एसयूवी की बुकिंग जारी है और डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी|

इंजन

Mercedes-Benz GLS 450डी 3.0-L, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है, जो 362 hp की पावर और 750 NM का टॉर्क जेनरेट करती है, तो वहीं GLS 450 में 3.0-L, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| दोनों इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ हैं, जिसके लिए कंपनी का दावा है, जो एक्स्ट्रा 20 hp और 200 NM देता है|

डिज़ाइन 

नई Mercedes-Benz GLS में पुराने मॉडल के मुकाबले मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं| इसके अलावा एसयूवी में नई ग्रिल के साथ, नया डिज़ाइन किया गया बम्पर मिलेगा| एसयूवी में एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड भी मौजूद हैं| वहीं किनारों पर सिल्हूट बनी रहेगी| जबकि इसके रियर साइड में एक स्किड प्लेट के साथ नई डिज़ाइन वाला बम्पर नए एलईडी टेल लैंप के साथ हैं|

केबिन 

Mercedes-Benz GLS एसयूवी में कई अपहोल्स्ट्री ऑप्शन के साथ चमकदार ब्राउन लाइम वुड ट्रिम दिया गया है| जिसमें कैटलाना बेज और बाहिया ब्राउन लेदर भी शामिल है| लग्जरी एसयूवी में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें हैं|

सुरक्षा 

लग्जरी एसयूवी में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट फीचर्स भी शामिल हैं|

यह भी पढ़ें – ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का नया गाना ‘हीर आसमानी’ हुआ रिलीज, एयर फोर्स पायलट के अवतार में दिखे एक्टर

About Post Author