भारत में मासेराती अपनी दो शानदार कार जल्द करेगी लॉन्च,जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स

KNEWS DESK – इटालियन कार निर्माता कंपनी मासेराती देश में कुछ सस्ती लग्जरी कारों की बिक्री करती है| यह भारत में बहुत पॉपुलर कार ब्रांड नहीं है| कंपनी जल्द ही भारत में अपने कुछ नए मॉडल्स; ग्रेकेल और ग्रैन टूरिस्मो के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी| साथ ही इन कारों की बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है|

Maserati Grecale

लॉन्च

एक रिपोर्ट के अनुसार मासेराती का पहला लॉन्च ग्रेकेल एसयूवी होगी, जिसके 2024 की शुरुआत में भारत में आने की उम्मीद है| इसे मार्च 2022 में देश में पेश किया जाएगा| इसके के लिए प्री-बुकिंग 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है| ग्लोबल लेवल पर, यह लग्जरी एसयूवी तीन वेरिएंट; जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध है| इस एसयूवी के सभी तीन ट्रिम्स भारत में पेश किए जाने की संभावना है|

Maserati Grecale: all-new Maserati SUV | Maserati

कीमत और राइवल्स

भारत में लॉन्च के बाद, ग्रेकेल की एक्स शोरूम कीमत 90 लाख रुपये से 1.20 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है| यानी कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला अन्य लग्जरी सुपर एसयूवी जैसे मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूप (77 लाख रुपये से 1.09 करोड़ रुपये) और पोर्श मैकन (88 लाख रुपये से 1.53 करोड़ रुपये) से होगा| ग्रेकेल का एक ऑल-इलेक्ट्रिक फोल्गोर डेरिवेटिव मॉडल भी उपलब्ध है, जिसके 2025 की पहली तिमाही तक भारत में आने की उम्मीद है|

Maserati Grecale: all-new Maserati SUV | Maserati

पावरट्रेन 

मासेराती ग्रेकेल के साथ दो इंजन का ऑप्शन मिलता है| बेस जीटी और मिड-स्पेक मोडेना ट्रिम्स में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जीटी वेरिएंट में यह इंजन 296 बीएचपी पॉवर जेनरेट करता है, जबकि मोडेना ट्रिम के साथ यह 325 बीएचपी पॉवर प्रोड्यूस करता है| दोनों वेरिएंट में 2000-5000 आरपीएम पर 450 एनएम का समान टॉर्क आउटपुट मिलता है| इन दोनों वेरिएंट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम में एक इलेक्ट्रिक कंप्रेसर, एक बेल्ट-स्टार्टर जनरेटर और एक 48V बैटरी भी है| वहीं, टॉप-स्पेक ट्रोफियो वेरिएंट में अधिक पॉवरफुल 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 523 बीएचपी पॉवर और 620 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है| सभी तीन वेरिएंट में ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो AWD ड्राइवट्रेन से लैस है|

Gran Turismo

स्पेसिफिकेशन

अगले साल भारत में मासेराती का दूसरा बड़ा लॉन्च सेकेंड-जनरेशन ग्रैन टूरिस्मो होगा| यह टू-डोर कूप सेडान, भारत में 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगी| ग्रेकेल की तरह, ग्रैन टूरिस्मो में एक ऑल-इलेक्ट्रिक फोल्गोर डेरिवेटिव मिलता है, जिसके 2024 के अंत तक भारत में आने की उम्मीद है|

2024 Maserati GranTurismo Returns with Some Radical Changes

कीमत और राइवल 

लॉन्च के बाद ग्रैन टूरिस्मो की भारत में एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिस कारण यह बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी से मुकाबला करेगी| यह 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है| यह दो ट्रिम्स; मोडेना और ट्रोफियो में आती है|

2024 Maserati GranTurismo Ditches V-8 For V-6 and Electric Power

पावरट्रेन 

ग्रैन टूरिस्मो को पावर देने के लिए 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है, यह इंजन बेस ट्रिम्स में 485 बीएचपी और 660 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है| जबकि रेंज-टॉपिंग ट्रोफियो वेरिएंट में यह 543 बीएचपी और 660 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है| ग्रेकेल की तरह, ग्रैन टूरिस्मो के भी सभी वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ AWD सिस्टम मिलता है|

About Post Author