KNEWS DESK – महिंद्रा की थार एसयूवी कई मामलों में बेहतरीन ऑफ-रोडर साबित हो रही है| ये धांसू एसयूवी इन दिनों कमाल करती नजर आ रही है जिसमें ये कभी खेतों की जुताई तो कभी पानी में चलती दिख रही है| यहां इस ऑफ रोडिंग एसयूवी के कई वीडियो वायरल वायरल हो रहे हैं|आपको हम थार में मिलने वाले खास फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं|
महिंद्रा थार एसयूवी
महिंद्रा थार मतलब एक धांसू ऑफ रोडिंग एसयूवी जो लगभग सभी की पसंद है| ज्यादातर यंगस्टर्स स्टाइल और ऑफ-रोडिंग के मामले में थार को बेहद पसंद करते हैं| इस एसयूवी के कई फैन्स हैं, वैसे इस कार की तारीफ इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रही है| दरअसल थार इन दिनों कमाल कर रही है जिसमें इसने सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है| हाल में थार की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें हिमाचल के जाम से बचकर थार पानी में चलती नजर आ रही है| इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर थार की कई वीडियो वायरल हो रही हैं| इन वीडियो में थार कभी खेत जोतती नजर आ रही है तो कहीं पानी में चलती दिख रही है| थार कितने गहरे पानी में चल सकती है और इसमें दूसरी कारों की तुलना में ऐसा क्या खास है जो ये सबकी पसंद है|
थार की वायरल हो रही वीडियो
इन दिनों थार का एक वीडियोल काफी वायरल हो रहा है और थार चर्चा में बनी हुई है| इसमें हिमाचल में जाम के वजह से सड़क पर गाड़ियां काफी देर तक खड़ी नजर आ रही हैं| लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इस जाम से बचकर महिंद्रा थार गहरे पानी में चलती नजर आ रही है| ड्राइवर की इस गलती के लिए उसका चालान भी काटा गया है| वैसे थार के पावरफुल फीचर्स उसे इस लायक बनाते हैं कि वो जोखिम भरे रास्तों पर चल और काम कर सकती है|
#WATCH | Himachal Pradesh: Challan issued after a video of driving a Thar in Chandra River of Lahaul and Spiti went viral on social media.
SP Mayank Chaudhry said, "Recently, a video went viral in which a Thar is crossing the river Chandra in District Lahaul Spiti. The said… pic.twitter.com/V0a4J1sgxv
— ANI (@ANI) December 25, 2023
महिंद्रा थार का डिजाइन और फीचर्स
थार का डिजाइन और फीचर्स काफी दमदार होते हैं जिसकी वजह ये यंगस्टर्स की पसंद बनी हुई है| थार की पानी में चलने की वीडियो वायरल हो रही है| दरअसल हार्डकोर ऑफ-रोडर 650 मिमी की वॉटर वेडिंग क्षमता के साथ आती है| इसमें पावरफुल इंजन मिलता है| इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 16 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है|
महिंद्रा थार की वायरल वीडियो
बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुई हैं लेकिन उनमें से एक जिसे खुद आनंद महिंद्रा द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था| इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चेन्नई की बाढ़ थार का कुछ नहीं बिगाड़ पाई, थार ड्राइवर मजे से गहरे पानी को चीरता हुआ निकल रहा है|
An Instagram post from Chennai that was forwarded to me… A sighting of an amphibious creature… pic.twitter.com/pYIl2bZ2kj
— anand mahindra (@anandmahindra) December 5, 2023
खेत जुताई करते दिखी थार
ये वीडियो थोड़ा पुराना हे लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा था| इस वीडियो में महिंद्रा थार खेत की जुताई करते नजर आ रही है| वीडियो देख कर लग रहा है कि खेतों की जुताई करते हुए ड्राइवर को कोई परेशानी नहीं आ रही है|कार की मजबूती कार चलाने वाले की ड्राइविंग स्किल पर भी डिपेंड करती है| ऐसे स्टंट करने से बचना चाहिए इससे हादसा होने की संभावना ज्यादा रहती है|
यह भी पढ़ें – तेलंगाना की एक शादी में नहीं मिला नल्ली वाला मटन, वापस लौट गए बाराती