KNEWS DESK – महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा ऑटोमोटिव सरप्राइज देने की तैयारी में है। कंपनी 15 अगस्त को अपने Freedom_NU इवेंट में चार नई कॉन्सेप्ट एसयूवी — Vision.T, Vision.S, Vision.SXT और Vision.X — से पर्दा उठाएगी। इन सभी मॉडलों को महिंद्रा के नए Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सभी तरह के पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा।
डिजाइन और डेवलपमेंट
इन कॉन्सेप्ट्स का डिजाइन कार्य महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) स्टूडियो, यूके में किया गया है, जबकि हाल ही में भारत में खोले गए महिंद्रा इंडियन डिजाइन स्टूडियो (MIDS) भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी कॉन्सेप्ट्स का निर्माण कंपनी के पुणे के चाकन प्लांट में किया जाएगा।
चारों कॉन्सेप्ट्स की खासियत
Vision.X – चारों में सबसे स्टाइलिश और घुमावदार डिजाइन, कूपे एसयूवी या क्रॉसओवर जैसा लुक। Vision.T और Vision.SXT – हार्ड-कोर ऑफ-रोडर अंदाज, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े टायर और चौकोर टेललैंप्स, थार रेंज में संभावित नई एंट्री। Vision.S – मज़बूत एसयूवी लुक के साथ, लेकिन डिजाइन ज्यादा शहरी और प्रीमियम फील वाला।
टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के एसयूवी सेगमेंट में मजबूत पकड़ के बीच महिंद्रा इन नए कॉन्सेप्ट्स के जरिए अपनी पोजीशन और मजबूत करना चाहती है। कंपनी का फोकस न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस बल्कि बेहतर डिजाइन और फीचर्स पर भी है।