KNEWS DESK – दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जिसमें कई सेगमेंट- फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं| लोगो को ये कार खूब पसंद आ रही हैं| इसके बाद बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए कंपनी 2024 में भारतीय बाजार में 3 नई एसयूवी पेश करने की योजना पर काम कर रही है| इस में एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है| किआ एसयूवी को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी|
Kia Sonet Facelift
2024 की पहली तिमाही में भारत बड़े अपडेट्स के साथ सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च होगी| इस सब-4 मीटर एसयूवी को भारतीय सड़क पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है| नई सेल्टोस से प्रेरित इस एसयूवी में एक अपडेटेड डिजाइन स्टाइल मिलेगा| इसमें सेल्टोस में उपलब्ध 17 ADAS फीचर्स के मुकाबले लगभग 7-8 एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम वाले फीचर्स मिलने की उम्मीद है| अन्य किआ कारों की तरह, नए मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, वीएसएम, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी और एचएसएम मिलेंगे| साथ ही इसमें टीपीएमएस और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे| एसयूवी में डुअल-स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) के साथ एक नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, इसमें डैशबोर्ड कैमरा और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है| इसमें मौजुदा इंजन लाइनअप को बरक़रार रखा जाएगा|
New Kia Carnival
किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में नई कार्निवल एमपीवी को प्रदर्शित किया था| फोर्थ जेनरेशन कार्निवल को जल्द ही मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा| नए मॉडल में नई क्रोम जड़ी ग्रिल और छोटे एयर इंटेक के साथ एक क्लीनर बम्पर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट मिलेगा| साथ ही इसके फ्रंट फेसिया में भी भारी अपडेट देखने को मिलेगा| इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ नए एल-आकार के हेडलैंप और टेललैंप होंगे| नई कार्निवल में डुअल सनरूफ सेटअप और ADAS तकनीक के साथ कॉलिशन मेटिगेशन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स मिलेंगे| यह न्यू जेनरेशन मॉडल 2.2-लीटर स्मार्टस्ट्रीम टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 199bhp पॉवर और 440 Nm का टॉर्क पैदा करता है|
Kia EV9 Electric SUV
किआ इंडिया 2024 में EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी| कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इस कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था| यह ब्रांड की सबसे महंगी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी| यह 3-रो एसयूवी वेरिएंट के आधार पर मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ आती है| यह मॉडल इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है और किआ की फोर्थ जेनरेशन बैटरी तकनीक के साथ आती है|
ग्लोबल मार्केट में EV9 3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि बैटरी के दो विकल्प हैं – एक 76.1kWh और एक 99.8kWh है| इसमें क्रमशः RWD स्टैंडर्ड के साथ दूसरे बैटरी पैक से साथ RWD लॉन्ग रेंज और AWD दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है| इसका रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ RWD लॉन्ग रेंज मॉडल में 150kW और 350Nm आऊटपुट मिलता है| AWD वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 283kW और 600Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं| इसमें 541 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है|