हुंडई जनवरी 2024 में पेश करेगी नई Hyundai Creta Facelift, मिलेंगे कई नए फीचर्स

KNEWS DESK – दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई 2024 की शुरुआत में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को पेश करेगी| कंपनी इस एसयूवी के नए मॉडल को जनवरी 2024 में पेश करेगी और फरवरी में नए मॉडल को लॉन्च किया जाएगा| कंपनी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों सड़कों पर 2024 हुंडई क्रेटा की टेस्टिंग शुरू कर रही है और देखे गए मॉडल में कुछ दिलचस्प डिजाइन और इंटीरियर डिटेल्स सामने आई है| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Hyundai Creta 2022 facelift interiors, exteriors revealed. Watch video |  Mint

डिजाइन

कंपनी ने नये मॉडल के बाहरी हिस्से में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं, जो पलिसडे एसयूवी से प्रेरित है, जो चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है| इसके फ्रंट एंड में कई उल्लेखनीय परिवर्तन जैसे क्यूब डिटेलिंग के साथ एक नया ग्रिल और वर्टिकल हेडलैम्प्स शामिल हैं, जिसमें स्प्लिट पैटर्न के साथ-साथ पलिसडे-स्टाइल एलईडी डीआरएल भी शामिल हैं| फ्रंट बंपर में भी रिवीजन देखने को मिलेगा| इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स के अलावा, साइड प्रोफाइल वर्तमान मॉडल के समान होगा| नए डिज़ाइन किए गए एलईडी टेललैंप और एक अपडेटेड बम्पर सहित रियर सेक्शन के लिए कुछ ध्यान देने योग्य एडजस्टमेंट भी किए गए हैं| नई क्रेटा के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा|

Hyundai Creta Facelift Could Launch by Mid 2023 in India: Price, Design,  Features and More - News18

फीचर्स

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की स्टैंडआउट फीचर इसका एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम होगा, जो ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एक ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन एविडेंस, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर के साथ आएगा| साथ ही एसयूवी में फुल डिजिटल 10.25 इंच के ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा, जैसा कि हाल ही में लॉन्च किए गए सेल्टोस फेसलिफ्ट में देखा गया है| अन्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक बोस साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, पीछे की सीट यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और छह एयरबैग उपलब्ध होंगे|

इंजन

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में वरना में एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160bhp की पॉवर जेनरेट करता है| यह मैनुअल और DCT गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है| नया मॉडल मौजूदा 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजनों के साथ भी आएगा, जो 115bhp की पॉवर जेनरेट करते हैं| इस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोज, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी कारों से होगा|

About Post Author