होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या है खास

KNEWS DESK – होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की घोषणा कर दी है, जिसका लंबे समय से भारतीय बाजार में इंतजार किया जा रहा था। यह स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। हालांकि कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर “एक्टिवा” के नाम से आएगा या एक बिल्कुल नए मॉडल के रूप में उतारा जाएगा। होंडा द्वारा मीडिया इनवाइट जारी कर दिए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस मॉडल से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी। आइए जानते हैं इस स्कूटर की संभावित खासियतें, रेंज और संभावित कीमत।

होंडा एक्टिवा EV हो सकता है पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “एक्टिवा EV” हो सकता है। संभावना है कि यह नए और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आएगा, जो मौजूदा पेट्रोल एक्टिवा से बिल्कुल अलग होगा। होंडा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दो नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी। इनमें से एक स्कूटर फिक्स्ड बैटरी के साथ होगा और दूसरा रिमूवेबल बैटरी के साथ। संभावना है कि 27 नवंबर को लॉन्च होने वाला स्कूटर फिक्स्ड बैटरी ऑप्शन के साथ होगा, जबकि रिमूवेबल बैटरी वाला मॉडल कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है।

होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर: डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी

हाल ही में EICMA 2024 इवेंट में होंडा ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, जो भारत में लॉन्च होने वाले स्कूटर से मेल खा सकता है। इस स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी पैक का विकल्प दिया गया था और कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले और अन्य हाई-टेक फीचर्स की भी उम्मीद है, जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले एक एडवांस्ड विकल्प बनाएगा।

संभावित कीमत और मुकाबला

होंडा का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्य रूप से TVS iQube, एथर 450X, ओला S1 और बजाज चेतक EV जैसे स्कूटर्स से टक्कर लेगा। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह स्कूटर करीब एक लाख रुपये के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

About Post Author