होंडा शाइन 100DX हुई लॉन्च, हीरो स्प्लेंडर प्लस की बादशाहत को देगी टक्कर!

KNEWS DESK – होंडा मोटरसाइकल्स ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री-लेवल बाइक शाइन 100DX से पर्दा उठाया है, और अब कंपनी ने इसकी कीमत का भी ऐलान कर दिया है। इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,000 रुपये रखी गई है, जो सीधे तौर पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे स्प्लेंडर की बिक्री पर सीधा असर शायद न पड़े, लेकिन पहली बार बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक आकर्षक विकल्प बन सकती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

होंडा शाइन 100DX में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो OBD2B मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 5.43 kW की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसमें ड्रम ब्रेक के साथ Combined Braking System (CBS) दिया है, जो सुरक्षा के लिहाज़ से एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

फीचर्स और डिजाइन

नई शाइन 100DX में कंपनी ने मॉडर्न टच देते हुए डिजिटल LCD स्पीडोमीटर लगाया है। इसमें रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, और अन्य जरूरी जानकारियां डिजिटल डिस्प्ले पर मिलती हैं। बाइक का फ्यूल टैंक थोड़ा बोल्ड रखा गया है और सीट आरामदायक है, जिससे यह डेली कम्यूटर के तौर पर एक परफेक्ट ऑप्शन बनती है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम शाइन 100DX

फीचरहोंडा शाइन 100DXहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन98.98cc FI, OBD2B97.2cc FI
पावर5.43 kW7.9 bhp
टॉर्क8.04 Nm8.05 Nm
गियरबॉक्स4-स्पीड4-स्पीड
ब्रेकिंग सिस्टमCBS + ड्रम ब्रेकड्रम ब्रेक
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरहांनहीं
शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)₹75,000₹79,000