KNEWS DESK – हीरो मोटोकॉर्प कंपनी हार्ले-डेविडसन के साथ 440cc प्लेटफॉर्म पर अपनी नई मोटरसाइकिल को डेवलप और लॉन्च करेगी| हाल ही में यह रिपोर्ट आई थी कि इस बाइक को जनवरी में पेश किया जाएगा और फरवरी में लॉन्च और फर्स्ट राइड रिव्यू भी सामने आ जाएगा| आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं|
बाइक का नाम
पिछले साल हीरो ने दो नामों को ट्रेडमार्क किया था जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक का नाम क्या हो सकता है| जिनका इस्तेमाल इस बाइक के लिए किया जा सकता है| पहला नाम हुरिकन 440 था, जिसके बारे में पहले भी रिपोर्ट सामने आई थी| मार्च 2023 में, हीरो ने दूसरे नाम, मावरिक 440 के लिए भी आवेदन किया था और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसी नाम के साथ अपनी नई बाइक को लॉन्च कर सकती है|
टीजर इन्विटेशन
इस बाइक की जानकारी इसके टीजर इन्विटेशन से मिल रही है| जिसे कंपनी ने विभिन्न प्रकाशनों के लिए जारी किया है| कंपनियां हर नए वाहन लॉन्च के साथ कुछ मनोरंजन करने की कोशिश करती हैं और हीरो ने अपने अपकमिंग 440 के लिए कुछ अनोखा किया है| भेजे गए प्रत्येक फिजिकल इन्विटेशन में एक सिंगल अल्फाबेट है जिसका उपयोग बाइक के अंतिम नाम में किया जाएगा| जिन अक्षरों की हमें जानकारी है, उनमें I, R और V शामिल हैं| पहले दो अक्षर दोनों नामों के लिए काम करते हैं, लेकिन वी को केवल मावरिक में स्थान मिलता है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हीरो अंततः इसी नाम का उपयोग कर सकती है|
इंजन
हीरो की नई बाइक हार्ले-डेविडसन X440 से समान 440cc इंजन के साथ आएगी| उम्मीद है कि इसकी स्टाइलिंग काफी अलग होगी और संभवतः एक अलग चेसिस भी मिलेगा| इस बाइक के एक अलग अनुभव देने की संभावना है और इसे एक तरह के रोडस्टर के रूप में स्थापित किया जाएगा|
यह भी पढ़ें – 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कॉलेज में रहेगी छुट्टी,