KNEWS DESK :- भारतीय टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटर्स अगस्त में अपनी करिज्मा एक्सएमआर को पेश करेगी। बाइक को मार्किट में पहले भी पेश किया जा चुका है। इसबार कंपनी बाइक को बेहतर फीचर्स के साथ पेश करेगी| आइये विस्तार में बताते हैं।
29 अगस्त को होगी लॉन्च :-
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से करिज्मा एक्सएमआर को भारतीय बाजार में 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हीरो की ओर से इस प्रीमियम बाइक में कई धमाकेदार फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही बाइक में पहले से बेहतर इंजन का उपयोग किया जा सकता है। अभी तक हीरो मोटर्स की ओर से नई करिज्मा के इंजन और फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
कैसा होगा डिजाइन :-
खबरों के अनुसार नई करिज्मा का डिजाइन भी पूरी तरह से नया होगा। साथ ही बाइक को ज्यादा डायनैमिक और स्पोर्टी लुक दिया जा सकता है। फुल फेयर्ड बाइक के तौर पर अपनी पहचान कायम करने वाली करिज्मा को नए रूप में भी फेयर्ड बाइक के तौर पर ही लाया जा रहा है।
बाइक का दमदार इंजन :-
खबरों के अनुसार हीरो की ओर से नई करिज्मा में नया और पहले से बेहतर 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिसके साथ छह स्पीड का गियर ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 25 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होगा।
बाइक के फीचर्स :-
रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक में नया इंजन और नया डिजाइन होने के साथ ही कई खास फीचर्स को भी इसमें ऑफर किया जा सकता है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई फीचर होंगे |
क्या होगी प्राइस :-
कंपनी बाइक को 29 अगस्त को लॉन्च करेगी | बाजार में आने के बाद ही बाइक की सही प्राइस की जानकारी मिल पाएगी। अनुमान है कि कंपनी बाइक को करीब 1.50 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।