भारत में Citroen Basalt X हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स से Creta-Seltos को देगी टक्कर

KNEWS DESK – फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने भारतीय बाजार में अपनी SUV-कूपे का नया वेरिएंट Citroen Basalt X लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा बेसाल्ट का स्पेशल एडिशन है, जिसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

ऑल-ब्लैक थीम से मिला स्पोर्टी अंदाज

Basalt X का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर है। इसमें मैट ब्लैक पेंट, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रैपअराउंड LED टेललाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे एक अलग पहचान देती है।

केबिन में ब्लैक और ब्राउन डुअल-टोन थीम देखने को मिलती है। लेदरट जैसी सीट अपहोल्स्ट्री, एम्बियंट लाइटिंग और रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट विद कप होल्डर के साथ इसे ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया गया है। डैशबोर्ड पर क्रोम एक्सेंट्स और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी प्रीमियम टच देते हैं।

फीचर्स की भरमार

SUV को और मॉडर्न बनाने के लिए इसमें पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, वायरलेस फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा (25,000 रुपये अतिरिक्त) दिए गए हैं|

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS विद EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 4-स्टार BNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग (2024) दी गई है।

Basalt X केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 108bhp की पावर और 190Nm/205Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

कीमत और वैरिएंट्स

Basalt X को कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनकी एक्स-शोरूम में कीमत- Basalt 1.2 NA MT You – ₹7.95 लाख, Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – ₹9.42 लाख, Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – ₹10.82 लाख, Basalt X 1.2 Turbo MT Plus – ₹12.07 लाख, Basalt X 1.2 Turbo MT Max – ₹11.62 लाख और Basalt X 1.2 Turbo MT Max – ₹12.89 लाख है| डुअल-टोन पेंट का ऑप्शन ₹21,000 अतिरिक्त में उपलब्ध होगा।

मुकाबला

नई Citroen Basalt X का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Maruti Suzuki Invicto जैसी पॉपुलर SUVs से होगा।