KNEWS DESK :- भारतीय बाजार में बिक्री के लिए बहुत से टू-व्हीलर मौजूद हैं|लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री 125 सीसी बाइक सेगमेंट की होती है|भारतीय इस सेगमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं| इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर और हाल में लॉन्च हुई हीरो की ग्लैमर 2023 को ऑफर किया जाता है।हम आपको दोनों के बारे में विस्तार में बतायेंगे| जिसकी मदद से आपको ऑप्शन चुनने में आसानी होगी |
इंजन
टीवीएस की रेडर को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। हीरो ने हाल ही में इस सेगमेंट में ग्लैमर 2023 को पेश किया है। टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एयर एंड ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी मिलती है। वहीं हीरो की ओर से ग्लैमर 2023 में 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 10.58 बीएचपी और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
फीचर्स
कंपनी ने टीवीएस रेडर में एलईडी हैडलैंप, ट्यूबलैस टायर, ड्रम और डिस्क ब्रेक, 10 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज, सिंक ब्रेकिंग, कॉल डिटेल्स, वायस असिस्टेंट, ईको और पावर राइडिंग मोड, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, आईएसजी आदि फीचर्स दिए हैं| वहीं हीरो ग्लैमर 125 में फोर एडजस्टेबल सस्पेंशन, फाइव स्पीड गियरबॉक्स, रियल टाइम माइलेज, मोबाइल चार्जर, 10 लीटर पेट्रोल टैंक, डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
कीमत
टीवीएस की रेडर में एसएक्स, एसएसई, सिंगल सीट और स्प्लिट सीट वैरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसकी कीमत की शुरुआत 95219 रुपये से हो जाती है और 101570 रुपये तक कीमत जाती है। वहीं हीरो ग्लैमर 2023 ड्रम ब्रेक की एक्स शोरुम कीमत 82348 रुपये है। कंपनी की ओर से ग्लैमर 2023 में डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 86348 रुपये है।