बजाज की Bajaj Pulsar N160 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिए क्या होगी खासियत

KNEWS DESK – बजाज की अपकमिंग बजाज पल्सर N160 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस मोटरसाइकिल की डिटेल्स का पता चलता है| एक बार फिर बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है| जिसमें N160 के इंजन, हार्डवेयर, फीचर्स और बहुत कुछ के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आई है| आपको बताते हैं कि नई बजाज पल्सर N160 में क्या क्या मिल सकता है|

Bajaj Pulsar N160 Price, Images, colours, Mileage & Reviews

प्लेटफार्म और डिजाइन

नई बजाज पल्सर N160 पुराने मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जबकि इसका डिजाइन भी उसी के समान बरकरार रखा जाएगा| मोटरसाइकिल में टैंक श्राउड्स, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और दोनों तरफ डीआरएल के साथ सिंगल प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक शार्प डिजाइन लैंग्वेज मिलता रहेगा| इसके ग्राफिक्स को भी बरकरार रखा जाएगा| नई बजाज पल्सर N160 को एक नया लुक देने के लिए नया पेंट स्कीम मिलने की उम्मीद की जा रही है|

इंजन

अपकमिंग बजाज पल्सर N160 में 164.82cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 15.6bhp पॉवर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा| इंजन को E20 ईंधन पर चलाने के लिए अपग्रेड दिया जाएगा, यानि यह इंजन 20 प्रतिशत इथेनॉल मिक्स फ्यूल के साथ पेट्रोल पर चल सकता है|

हार्डवेयर

नई पल्सर N160 में आगे और पीछे 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, LED लाइटिंग, ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और कई अन्य खूबियां होंगी| इसमें सबसे बड़ा बदलाव कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ फोन कनेक्टिविटी वाला नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर होगा|

मुकाबला

बजाज एन 160 के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है| यह पिछले मॉडल से थोड़े प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हो सकती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है| लॉन्च के बाद नई पल्सर N160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे, यामाहा FZS और हीरो एक्सट्रीम 160R सहित अन्य मॉडल्स से होगा|

यह भी पढ़ें – 

About Post Author