Xiaomi स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक कार करेगी पेश, 2024 में शुरू होगी डिलीवरी

KNEWS DESK – पॉपुलर चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है| इलेक्ट्रिक कार का नाम SU7 नाम रखा गया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक सेडान है| कंपनी ने कार के दो वर्जन पेश किए हैं| एक लिडार के साथ और एक बिना लिडार के पेश की है| यह इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट्स- SU7, SU7 Pro और SU7 Max में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Xiaomi's First EV: The SU7 Marks New Era

पावरट्रेन

आरडब्ल्यूडी एडिशन रियर एक्सल पर लगे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी, यह मोटर 295 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा जबकि ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल 663 बीएचपी पॉवर प्रोड्यूस करेगा| AWD ड्राइवट्रेन में फ्रंट एक्सल में एक 295 bhp इलेक्ट्रिक मोटर और रियर एक्सल पर एक 368 bhp इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा|

Xiaomi SU7 price, range, features | Autocar India

रेंज और हार्डवेयर

इसका सबसे बेस ट्रिम ज्यादा किफायती होगा| इसमें BYD से ली गई बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा. यह एक एलएफपी यूनिट होगा| जबकि बड़े बैटरी पैक वाले अपर ट्रिम्स में सीएटीएल से एनएमसी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा| अधिकांश इलेक्ट्रिक कारें बैटरी के वजन के कारण काफी भारी होती हैं और Xiaomi SU7 का वजन 1,980 किलोग्राम है जबकि इसके टॉप-एंड ट्रिम का वजन 2,205 किलोग्राम होगा| इसके बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा और हाई ट्रिम की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा होगी| बीजिंग ऑटोमोटिव ग्रुप कंपनी निर्मित, इस ईवी लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं| SU7, SU7 प्रो, और SU7 मैक्स. SU7 एक इलेक्ट्रिक सेडान 3000 मिमी व्हीलबेस के साथ 4997mm लंबी, 1963mm चौड़ी और 1455 मिमी ऊंची है| यह 245/45 के 19 इंच रियर और 245/40 के 20 इंच के फ्रंट के टायर से लैस है|

लॉन्च

SU7 का इन-कार सिस्टम Xiaomi के हाइपरओएस पर चलेगा, जो एक इन-हाउस विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है जो स्मार्टफोन और कार दोनों को सपोर्ट करता है| Xiaomi SU7 का उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू हो जाएगा और इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होगी| BAIC की बीजिंग फैक्ट्री ने पहले ही टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, और अब टेस्टिंग कारों को मुख्य प्रोडक्शन लाइन से हटाया जा रहा है|

About Post Author