चंद्रबाबू नायडू ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम, कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत ये दिग्गज मौजूद…

KNEWS DESK- तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज यानी 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बता दें कि ये उनका चौथा कार्यकाल है। चंद्रबाबू नायडू के साथ जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, टीडीपी सुप्रीमो के बेटे नारा लोकेश और 22 अन्य लोगों ने भी शपथ ली। पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल हैं।

पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम

पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले पवन कल्याण को चंद्रबाबू कैबिनेट की सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। पवन कल्याण ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी। हालांकि अपने भाई द्वारा राज्यम पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के बाद वो राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं रहे। उसके बाद पवन कल्याण ने साल 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की।

कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत ये दिग्गज मौजूद

कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य नेता चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, टीडीपी नेता नारा लोकेश और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी मेहमानों में शामिल रहे।

ये बनेंगे आंध्र प्रदेश की नई कैबिनेट का हिस्सा-

अमेरिका

ये भी पढ़ें-  49 साल की करिश्मा कपूर ने मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैन्स ने लुटाया प्यार

About Post Author