KNEWS DESK, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नॉइस पॉल्यूशन को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में एक्शन लिया है। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उनको नष्ट कर दिया।
विशाखापत्तनम नॉइस पॉल्यूशन को रोकने के लिए पुलिस ने सीएम योगी का हथकंडा अपनाया है। उन्होंने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उनको नष्ट कर दिया। वहीं साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने ये कार्रवाई उन लोगों पर की जो अपनी बाइक का साइलेंसर मॉडिफाइड करवाकर तेज आवाज करते थे। इससे लोगों व खासकर बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हो रही थी। विशाखापत्तनम पुलिस ने नॉइस पॉल्यूशन को रोकने के लिए ऐसे 181 मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया।
इस मामले पर विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर शंका ब्रत बागची ने कहा कि, “हमने 181 मॉडिफाइड साइलेंसरों को खत्म कर दिया, जो शहर में इस्तेमाल हो रहे थे और जो बहुत ज्यादा नॉइस पॉल्यूशन कर रहे थे। इससे बहुत से बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी।” बागची ने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, तीन साल की जेल हो सकती है और 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसल और वाहन को सीज कर लिया जाएगा।