KNEWS DESK, बी. आर. नायडू ने आज से तिरुपति मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ने पद की शपथ दिलाई।
आंध्र प्रदेश में बी. आर. नायडू ने बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। दरअसल टीटीडी दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिर श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है। वहीं टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) जे. श्यामला राव ने मंदिर के अंदर बंगारू वकीली (स्वर्ण प्रवेश द्वार) पर नायडू को पद की शपथ दिलाई।
इस पर टीटीडी ने कहा, “बी. आर. नायडू ने बुधवार को तिरुमाला मंदिर में टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उनसे टीटीडी ईओ जे श्यामला राव ने मंदिर के अंदर बंगारू वकीली में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के सामने शपथ दिलाई।” समारोह के बाद नए चेयरमैन ने अपने परिवार के साथ भगवान के दर्शन किए। वहीं नायडू तेलुगु न्यूज चैनल के मालिक भी हैं।