क्यों चर्चा में आया The Simpsons कार्टून शो…. क्यों सच हो रहीं हैं 20 साल पहले दिखाए गए एपिसोड की घटनाएं

शिव शंकर सविता- वर्ष 2025 में इन दिनों सबके जुबान पर एक ही शब्द है- The Simpsons। दरअसल ये शो इसलिए चर्चा में आया क्योंकि इस शो ने जिन एपिसोड को 20 साल पहले दिखाया था और उन एपिसोड में जिन बातों का जिक्र किया था, वो सभी बातें और घटनाएं अब जाकर सही साबित हो रही हैं। इस शो को बातों को सच होता देख लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये हैं कि क्या ये केवल एक संयोग है या फिर इस शो के निर्माताओं को भविष्य मालूम था। The Simpsons शो के सच होते एपिसोड से लोग सिर्फ कयास लगा रहे हैं और अब भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने के लिए इन दिनों इस शो को खूब देखा जा रहा है।

The Simpsons कार्टून क्या है?

“The Simpsons” एक अमेरिकन एनिमेटेड (कार्टून) टीवी शो है, जो दुनियाभर में बहुत मशहूर है। यह शो व्यंग्य (satire), कॉमेडी और समाज की आलोचना के लिए जाना जाता है। इस शो की शुरूआत 17 दिसंबर 1989 (Fox चैनल पर) को हुई थी। इस शो में Simpson परिवार – Homer, Marge, Bart, Lisa, Maggie था। ये शो हास्य (कॉमेडी), व्यंग्य (Satire), पारिवारिक ड्रामा वाला प्रसिद्ध कार्टून शो बन गया और इसे सबसे लंबा चलने वाला अमेरिकी एनिमेटेड शो का दर्जा प्राप्त हुआ।

कौन सी बातें सच हो चुकी हैं?

1- वर्ष 2000 में इस शो के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं। वास्तविक रूप में Donald Trump वर्ष 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

2- वर्ष 1995 में एक एपिसोड में दिखाया गया था कि परिवार में सभी लोग स्मार्ट वॉच पहने हुए हैं और उसे मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। वास्तविक रूप में वर्ष 2010 में Apple Watch आई, जो मोबाइल की तरह इस्तेमाल की जाने लगी।

3-वर्ष 1193 में इस शो के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि डिज़्नी Fox को खरीदता है। वास्तविक तौर पर वर्ष 2019 में Disney ने Fox को खरीदा।

4- वर्ष 1998 में एक एपिसोड में परिवार के लोगों को आपस में वीडियो काल करते हुए दिखाया गया था। इस एपिसोड के 22 साल बाद Zoom, Skype मोबाइल पर में और प्रचलन में आम हुए।

5- वर्ष 1993 में एक एपिसोड में दिखाया गया था कि पूरा शहर एक वायरस की चपेट में आ जाता है और हर जगह मौतें होने लगती है। शहर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। वास्तविक तौर पर 2019 में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। कोरोना वायरस ने वैसी ही तबाही मचाई, जैसी 1993 में दिखाए गए एपिसोड में मचाई थी।