वक्फ बिल को जल्दबाजी में किया गया पेश- मायावती

KNEWS DESK- केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल को पारित करते ही विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इस बिल को जल्दबाजी में पेश कराने का आरोप लगाया गया। मायावती ने इस बिल के दुरूपयोग होने की बात कहते हुए मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े होने की बात कही। मायावती ने एक्स पर दो पोस्ट करते हुए जानकारी दी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा कि संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कर्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता। लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।

मायावती की एक्स पर आई प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि वक्फ संशोधन पर मायावती की ये पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जाने से कई राजनीतिक गतिविधयां तेज हो गई है। मायावती की इससे पूर्व प्रतिक्रिया उत्तराखंड सरकार द्वारा नाम बदलने पर आई थी। शहरों का नाम बदलने को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.