राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए हुई स्थगित

KNEWS DESK, संसद में हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार सदन में हड़कंप मचने के चलते आज भी कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जल्द लाएगा  विपक्ष, तैयारियां की शुरू »

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच बुधवार दोपहर को राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में सभापति जगदीप घनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा हुआ। वहीं 12 बजे जैसे की सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं और अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उन्होंने इसे देश की संप्रभुता और सुरक्षा के मुद्दे से राष्ट्र का ध्यान भटकाने की साजिश बताया।

नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों के हथियार के रूप में काम कर रही है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस ने अध्यक्ष पर जो आरोप लगाए हैं, उसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। विपक्ष ने कभी भी अध्यक्ष का सम्मान नहीं किया, चाहे वो सदन के अंदर हो या बाहर। अध्यक्ष के फैसलों के खिलाफ उन्होंने जो बयान दिए हैं, वे शर्मनाक हैं। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। देश की जनता इस बात से बहुत नाराज है और इस पर चर्चा होनी चाहिए।”

बता दें कि इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई और उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही कल यानी गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.