KNEWS DESK- दुनिया भर में कई सारे देश हैं, सबके अपने-अपने नियम हैं लेकिन कुछ देशों के नियम तो ऐसे होते हैं, जिसे सुनकर काफी हैरानी होती है| आज हम आपको ऐसे ही एक देश के बारे में बताने वाले है जहां के बार में यदि आपने ज्यादा शराब पी ली तो वहां की सरकार आपको सुरक्षित आपके घर तक पहुंचाएगी| हैरान हो गए ना आप, चलिए आपको इसकी पूरी जानकरी देते हैं|
ये बार इटली में स्थित है| जिसमें अगर आपने ज्यादा शराब पी ली है तो सरकार आपको टैक्सी से घर तक पहुंचाएगी और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज हीं देना होगा|इटली सरकार ने नशे में धुंध रहने वाले लोगों के लिए ये फ्री टैक्सी सर्विस, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक महीने के लिए 6 नाइटक्लब में जारी की है| इसके पीछे का कारण, सड़क हादसों की संख्या में कमी लाना है, क्योंकि इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर समस्या है| अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में यहां ज्यादा लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं|
इस योजना के अंतर्गत जो लोग नाइटक्लब से बाहर निकलते समय अधिक पिए हुए दिखें, उनका अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा| टेस्ट में अगर वो ज्यादा शराब पिए साबित हुए तो उन्हें घर ले जाने के लिए फ्री टैक्सी सर्विस की सुविधा प्रदान की जाएगी| इस योजना के लिए फंड इटली का परिवहन मंत्रालय करेगा| इस योजना को इटली के परिवहन मंत्री, उप प्रधानमंत्री और हार्ड राइट लीग पार्टी के नेता माटेओ साल्विनी ने बढ़ावा दिया है|