उधार खीरा मांगने पर दुकानदार ने ग्राहक का कान काट लिया,और फिर क्या….

Knews Desk:उधार खीरा मांगने पर दुकानदार इतना नाराज हो गया.कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया.विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने ग्राहक के ऊपर  हमला करते हुए अपने दांतो से कान काट लिया.

कई बार दुकानदार और ग्राहक के बीच झगडे सामने आते रहते है.लेकिन इतिहास में आप ने सुना होगा कि ‘किसी न नाक काट ली थी’ मगर कलयुग में दुकानदार उधार खीरा मांगने पर इतना नाराज हो गया कि उसने ग्राहक की कान काट लिया.

कान  कटा इसलिए क्योंकि उसने उधार खीरा मांगा था.एक रिपोर्ट्स के अनुसार पूरी घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से है.जहां बिलसंडा थाना क्षेत्र की है.यहां के रहने वाले उमाकांत पड़ोस की दुकान में खीरा लेने गए थे.

वहीं उमाकांत ठेले से खीरा खरीदते समय दुकानदार से उधार खीरा मांगने पर दुकानदार भड़क गया.लेकिन दुकानदार उधार देने से मना कर दिया,मगर उधार न देने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने उमाकांत से मारपीट कर अपने दांतो से कान काट लिया.

वहीं पूरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.वहीं पुलिस का कहना हैं कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.