बैंक डिपॉजिट स्लिप में शख्स ने लिख दी बड़ी मजेदार बात, हर इंसान हुआ हंसने को मजबूर

KNEWS DESK- सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है| कभी-कभी तो कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं जिन्हें देखकर कोई भी अपनी हंसी ना रोक पाए| हालही में एक शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है| उस फोटो को देखकर हंसी रोक पाना बड़ा ही मुश्किल है|इस वायरल तस्वीर में आप देखंगे कि बैंक में पैसे जमा करने की एक रसीद है|उसमें एक राशि नाम का एक कॉलम है  स्लिप भर रहे शख्स ने उस कॉलम में कुछ ऐसा लिख दिया जिससे अब सभी अपना पेट पकड़-पकड़ कर हंस रहे हैं|

वैसे तो ये तस्वीर को काफी समय हो गया है लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा ये एक बार फिर सबको हंसाने का काम कर रही है|@NationFirst78 नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 16 अप्रैल को ये फोटो शेयर किया था|जिसमें  बैंक में पैसे जमा करने वाली स्लिप की फोटो है और स्लिप भरने वाले शख्स ने राशि वाले कॉलम में पैसों की संख्या लिखने की जगह अपनी तुला राशि लिख दी है जिसे देख कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है|

मुरादाबाद की एक बैंक शाखा की यह घटना है|इस तस्वीर को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं|