बिना ट्रैफिक लाइट वाला एकमात्र देश, जानकर हो जाएंगे हैरान

KNEWS DESK- आपने दुनिया के हर देश में ट्रैफिक लाइट तो जरुर ही देखी होगी|आप सभी जानते होंगे कि हमारे जीवन में ट्रैफिक लाइट की क्या महत्वता है| ट्रैफिक लाइट के ना होने से काफी लम्बा जाम लग जाता है तो ऐसे अनुमान लगाया जा सकता है कि हमारी लाइफ में यह कितना जरुरी है|अब हम आपको बताएंगे एक हैरान कर दने वाली बात वो ये है कि एक ऐसा देश है जहां पर ट्रैफिक लाइट है ही नहीं जी हां भूटान एक ऐसा देश जहां ट्रैफिक लाइट नहीं है| चलिए आपको विस्तार से बताते हैं|

भूटान दक्षिण पूर्व एशिया में पूर्वी हिमालय में स्थित एक खूबसूरत देश है| भूटान को थर्ड ड्रैगन की भूमि के रूप भी जाना जाता है|

भूटान की सड़कों पर गाय और भैंस जैसे काफी जानवर खुले में घूमते हुए देखे जाते हैं| यहां के लोग रास्ते में ही रुककर एक दूसरे के साथ अभिवादन करना शुरू कर देते हैं| भूटान में गाड़ियों की रफ्तार धीमी रखी जाती है और बड़ी ही सावधानी से लोग यहां ड्राइव करते हैं| इसलिए यहां पर ट्रैफिक लाइट की जरुरत नहीं पड़ती है|

भूटान में ट्रैफिक लाइट्स नहीं होती हैं, लेकिन फिर भी  यहां पर जाम की समस्या नहीं होती है क्योंकि यहां सड़कों का डिजाइन ऐसा है जो जाम को रोकता है| भूटान में हर चौराहे पर आपको ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े देखेंगे| ये इस तरह से ट्रैफिक को मैनेज करते हैं जिससे जाम नहीं लगता है|

कार्बन से मुक्त एकमात्र देश 

भूटान CO2 का जितना उत्पादन करता है, उससे कई ज्यादा अवशोषित करता है| हालांकि, यहां के हरे-भरे जंगलों की वजह से कार्बन सिंक के रूप में कार्य करते हैं और ज्यादातर कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं|

 

About Post Author