SHIV SHANKAR SAVITA- उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सिरफिर आशिक की करतूत से पूरा जिला शर्मसार हो गया है। कौशांबी के पश्चिम सरीरा थानाक्षेत्र की एक युवती को सिरफिरे आशिक ने मंडप से उठाकर ले जाने की धमकी दी। धमकी से युवती और उसके परिजन इतना डर गए कि मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए समारोह स्थल पर सख्त पहरा लगाया। जिसके बाद युवती की शादी हो सकी।
पूरा मामला कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा इलाके का है। यहां रहने वाली एक युवती को काफी दिनों से एक युवक परेशान कर रहा था और शादी का दवाब बना रहा था। युवती के मना करने के बाद सिरफिरे युवक ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी अश्लील फोटो बनाई और उसके होने वाले ससुराल में भेज दी पर लड़की वालों ने लड़के वालों से बात कर रिश्ते को बचा लिया। युवती की शादी होती देख सिरफिरे युवक ने युवती को शादी के दिन मंडप से उठा ले जाने की धमकी दी। धमकी के बाद युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी में पुलिस का सख्त पहरा लगाकर युवती की शादी करवाई।
पुलिस ने लगाई भारी फोर्स
मामले में सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिवार ने थाना में तहरीर दी थी. इसमें कहा गया था कि गांव का एक युवक उनकी बेटी की शादी में दिक्कत कर रहा है और युवती के होने वाले ससुराल पक्ष में उसके बारे में गलत बातें बता रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो इसलिए मंडप आउए पूरी शादी में फोर्स लगाई गई थी। फिलहाल, शादी सकुशल संपन्न हो गई है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।