स्टेज पर दुल्हन ने दे डाली चेतावनी..सन्न रह गया दूल्हा,दुल्हन बोली-मेरे लिए स्टैंड लेगा?

 

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है कि दुल्हन और दुल्हा एक दूसरे को वरमाला पहनाते है.जब कि दुल्हन दूल्हे से कुछ कह रही है.जिसके दूल्हा दुल्हन को देखता ही रह गया.

आजकल दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करते हुए दिखाई देते है.साथ ही साथ कुछ ऐसा कर देते है कि उनके वीडियो तेजी से वायरल होने लगते है.ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें दुल्हन दुल्हें से यह कहती नजर आ रही हैं कि अभी भी वक्त हैं वापस जा सकता हैं,अगर मेरी बात मान सकता हैं तो बता.जिसके बाद दुल्हा अपना सिर हिला कर हां में तबदील कर देता हैं कि उसको दुल्हन की हर शर्त मंजूर है.

दुल्हन कहती है-कि क्या मेरे लिए स्टैंड करेगा?

दुल्हन दूल्हे से पूछती है कि वरमाला पहना दूं? दूल्हा इसका उत्तर सिर हिलाकर हां में देता है.दुल्हन फिर पूछती है कि पक्का ना?वहीं दुल्हन फिर कहती है कि तूं मेरे लिए स्टैंड करेगा ना?कोई गलती माफ नहीं होगी,दुल्हन ने कहा वापस नहीं जा सकते यहां से.जिसके बाद से दुल्हा मुस्कुराते हुए दुल्हन की हां में हां मिलाते हुए दोनों ने  एक दूसरे को वरमाला पहना दी.

वहीं वायरल वीडियो को अब तक कम से कम से कम सैकड़ो लोग देख चुके है,वहीं 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.