SHIV SHANKAR SAVITA- अक्सर फिल्मों में ऐसा दृश्य देखने को मिलता है कि हीरो बीच सड़क में अपनी प्रेमिका को सबके सामने प्यार का इजहार करता है और सबके सामने ही अपनी जेब में रखे सिंदूर को निकालकर प्रेमिका की मांग भर देता है और अपनी पत्नी बना लेता है। फिल्मों में ये दृश्य देखकर दर्शक खूब तालियां बजाते हैं पर यही अगर हकीकत में हो जाए तो हवालात की सफर करा देता है
मामला कानपुर के गोविन्द नगर का है। यहां रहने वाली नाबालिक छात्रा को क्षेत्र का शोहदा अनुराग उर्फ गोल्डी काफी दिन से परेशान कर रहा था। छात्रा के स्कूल आते-जाते उसपर फब्तियां कसता और अपने प्यार का इजहार करता। हर बार छात्रा मना कर देती। रविवार सुबह छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ मार्केट जा रही थी तभी शोहदे गोल्डी ने उनका रास्ता रोक लिया। गोल्डी ने फिर से उससे शादी करने के लिए कहा, जिसपर छात्रा ने हर बार की तरह इस बार भी मना कर दिया। गोल्डी ने अपनी जेब में रखा सिंदूर निकाला और छात्रा की मांग में भर दिया। ये देखकर छात्रा सहम गई। शोहदे गोल्डी ने छात्रा की छोटी बहन को डराकर घर भेज दिया और छात्रा को जबरन अपने साथ खींचते हुए अपने घर ले आया। घर में गोल्डी के परिजन पहले से ही मौजूद थे पर किसी ने इसका विरोध नहीं किया। गोल्डी ने छात्रा को अपने घर में मंगलसूत्र पहना दिया और पूरे घर और मोहल्ले में एलान कर दिया कि छात्रा आज से उसकी बीबी है।

इधर छात्रा की छोटी बहन रोते हुए अपने घर गई और घटना की जानकारी अपनी मां को दी। मां घबराते हुए भागकर आरोपी के घर गई और अपनी बिटिया को वापस ले जाने लगी। जिसपर गोल्डी और उसके परिजनों ने छात्रा की माँ के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर से बिना छात्रा को लिए भगा दिया। छात्रा की माँ तुरंत गोविंद नगर थाने गई और घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घटना की गंभीरता को समझते हुए इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ आरोपी के घर पहुंचे और छात्रा को मुक्त कराया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी के परिवार वाले फरार हो गए।