डिजिटल डेस्क- अपराधियों और पुलिस की यारी के बहुत किस्से और कारनामे अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं पर मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अपराधियों और पुलिस की यारी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें पुलिस को ही सजा भुगतनी पड़ी है। अपराधी के साथ यारी निभाने के चलते 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन के चरक अस्पताल का है। जेल से इलाज के बहाने अस्पताल लाया गया हत्या के प्रयास का आरोपी वार्ड में पुलिसकर्मियों के साथ शराब पीता और ताश खेलता हुआ नजर आया। आरोपी और पुलिसकर्मियों की मौज-मस्ती का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें आरोपी और पुलिसकर्मी जाम छलकाते और ताश खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने ही चाचा पर किया था जानलेवा हमला
वीडियो में दिख रहा हिस्ट्रीशीटर अजय सिंदल ने 1 सितंबर 2024 को निजातपुरा में अपने सगे चाचा अनिल सिंदल निवासी ढोली गली पर प्रापर्टी विवाद में धार दार हथियार से हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इससे पहले फरवरी के महीने में अजय सिंदल बीमारी का बहाना बनाकर चरक में भर्ती हुआ था और तब भी डॉक्टर ने उसे हाईब्लड प्रेशर और शुगर का मरीज बताया था और करीब 15 दिन तक अस्पताल में गुजारने के बाद वो वापस जेल चला गया था। अब एक बार पिछले 12 दिनों से चरक में भर्ती है।
वीडियो वायरल होने के बाद 5 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों की पहचान की और पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन, कांस्टेबल अरविंद मरमट, कांस्टेबल सुनील बिठौरे, लखन अहिरवार और सुनील परमार पांचों को सस्पेंड कर दिया। फरियादी पक्ष के शुभम सिंदल का आरोप है कि आरोपी अजय सिंदल गंभीर रूप से बीमार नहीं है। वह बार-बार इलाज का बहाना बनाकर सरकारी अस्पताल के जेल वार्ड में आ जाता है। जहां इसी तरह शराब की पार्टियां करता है और बदमाशों को हमारे घर भेजकर इस जानलेवा हमले में राजीनामा करने के लिए दबाव बनाता है। वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी की सुरक्षा में लगी पुलिस की वर्दी खूंटी पर टंगी हुई दिखाई दे रही है।