पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक- 155 बंधक छुड़ाए गए, कई जिंदगियां अभी भी कैद में

KNEWS DESK- पाकिस्तान में मंगलवार को हुए ट्रेन हाईजैक मामले में अभी तक 155 बंधकों को छुड़ा लेने की खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सुरक्षा बल के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 155 बंधकों को छुड़ा लिया गया है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 27 विद्रोहियों को ढेर कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि बीते दिन बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को टनल के पास से हाईजैक कर लिया था। हाईजैक के समय ट्रेन में 500 से अधिक लोग सवार थे। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने देर शाम ट्रेन में सवार महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को छोड़ दिया था, जबकि ट्रेन में सवार पाकिस्तानी सेना के जवानों और सीक्रेट एजेंटों को बंधक बनाये रखा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन करती पाकिस्तानी आर्मी

ट्रेन हाईजैक की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सरकार में हड़कंप मच गया और पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स व पुलिस में बचाव कार्य शुरू कर दिया। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) को जैसे ही पाकिस्तानी आर्मी के एक्शन की खबर मिली तो बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सरकार को आर्मी हटाने के लिए कहा और न हटाने पर सेना के जवानों की हत्या करने लगे, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े। हालांकि सरकार ने सतर्कता बरतते हुए दोबारा ऑपरेशन शुरू किया।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, “सुरक्षा बलों ने एक बोगी से 80 यात्रियों को बचा लिया गया है। इसमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है। 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।” इससे पहले  बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जानकारी सामने आई थी।

ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तानी रेलवे प्रशासन ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित किया है जहाँ चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंच रहे हैं।

About Post Author