KNEWS DESK- आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आजकल लोग अपने पालतू जानवरों के भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रहे हैं, और कुछ जानवरों के फॉलोअर्स सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा हैं। इसका एक उदाहरण नाला नाम की बिल्ली है, जिसकी नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए है। Cats.com के अनुसार, नाला दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है।
नाला, एक सियामी-टैबी मिक्स बिल्ली है जो कैलिफॉर्निया, अमेरिका में रहती है। 2010 में वरिसिरी मेथचिटिफन ने इसे एक एनिमल शेल्टर से गोद लिया था और 2012 में उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। नाला के फॉलोअर्स की संख्या अब 4.5 मिलियन हो चुकी है। 2020 में नाला का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के रूप में दर्ज किया गया। नाला की पॉपुलैरिटी ने ‘लव नाला’ नाम से एक प्रीमियम कैट-फूड ब्रांड और अन्य मरचेंडाइज को जन्म दिया, जिसने 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर नाला बिल्ली के बारे में जानकारी दी गई है। इंस्टाग्राम पर इस बिल्ली के 4,361,519 फॉलोअर्स हैं, जिससे यह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली बन गई है। 13 मई 2020 को जब यह रिकॉर्ड बना, तब नाला के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम nala_cat था। नाला की मालकिन, वारिसिरी मेथाचिट्टीफान ने इसे एक आश्रय केंद्र से गोद लिया था। सियामी-टैबी मिक्स नस्ल की इस बिल्ली ने अपनी बड़ी-बड़ी नीली आँखों, प्यारे चेहरे और डिब्बों में सोने की आदत से लोगों का दिल जीत लिया है।
नाला बिल्ली की अधिकांश कमाई सोशल मीडिया से होती है। पेड प्रमोशन, अलग-अलग ब्रांड्स के साथ साझेदारी और कपड़ों के व्यवसाय से नाला करोड़ों रुपये कमाती है। सिर्फ़ इंस्टाग्राम ही नहीं, नाला के टिकटॉक और यूट्यूब पर भी अकाउंट्स हैं। नाला अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग जानवरों के कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पैसे जुटाने के लिए भी करती है। इसके अलवा