शिव शंकर सविता- जिले के भैंसहापर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है और सबको हैरान भी कर दिया है। दावा है कि एक ही सांप ने गांव की 15 वर्षीय लड़की को पिछले 40 दिनों में 12 बार डस लिया। बार-बार डसने वाले इस रहस्यमयी सांप को आखिरकार मंगलवार को एक सपेरे ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
बार-बार डसने से सहमा परिवार
लड़की के पिता का कहना है कि पहली बार 22 जुलाई को खेत जाते समय बेटी को सांप ने काटा था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद वह बच गई। लेकिन हैरत की बात यह रही कि इसके बाद भी सांप पीछा नहीं छोड़ा। 13 अगस्त को दोबारा डसा, फिर अगस्त के आखिरी हफ्ते यानी 27 से 30 अगस्त के बीच चार बार उसने हमला किया। लड़की ने खुद बताया कि सांप बहुत बड़ा, गहरे काले रंग का और हरे धारियों वाला है। हर बार डसने के बाद वह बेहोश हो जाती थी। स्थिति यह हो गई कि उसके छोटे भाई-बहन ननिहाल भेज दिए गए और पूरा परिवार डर के साए में फतेहपुर पलायन कर गया।

घर के भीतर मिला सांप
मंगलवार को लड़की के पिता ने घर के भीतर काला सांप रेंगते देखा। उन्होंने तुरंत स्थानीय सपेरों को बुलाया। मौके पर पहुंचे सपेरों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस सांप को काबू कर लिया। यह खबर फैलते ही गांव में भीड़ जमा हो गई।
प्रशासन और वन विभाग भी सतर्क
सूचना मिलने पर एसडीएम सिराथू अरुण कुमार गौड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सपेरों ने एक बड़ा काला सांप पकड़ा है, जिसे देखने पर यह ब्लैक कोबरा जैसा प्रतीत हो रहा है। मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।

गांव में दहशत और कौतूहल
इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में कौतूहल और डर का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा मामला नहीं सुना कि एक ही सांप किसी को बार-बार इस तरह डसे और वह भी इतने दिनों तक!