आईफोन का क्रेज कैसा होता है, इससे तो आप सभी वाकिफ होंगे| नया आईफोन लॉन्च हुआ हो या आईफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा हो, लोग इसको खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं और इसके लिए लोग कुछ भी कर सकते है| अब इसी आईफोन से जुड़ा हुआ एक ऐसा सनसनीखेज मामला कर्नाटक से सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी| एक युवक ने आईफोन के लिए एक कंपनी के डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मौत के घाट ही उतार दिया है| मामला दक्षिण राज्य कर्नाटक के हासन का है|
दरअसल अरसीकेरे शहर का रहने वाला 20 साल का आरोपी हेमंत दत्ता सैकेंड हेंड आईफोन खरीदना चाहता था, मगर उसके पास खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद युवक ने एक नया प्लान बनाया| प्लान के मुताबिक आरोपी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से एक पुराना आईफोन बुक किया| इस आईफोन को डिलीवरी करने की जिम्मेदारी हेमंत नाइक नाम के युवक को मिली, जिसकी उम्र 23 साल थी| जब हेमंत नाइक फोन की डिलीवरी देने के लिए आरोपी के घर पहुंचा तो उसने उसे इंतजार करने के लिए कहा और खुद पैसे लेने एक कमरे के अंदर पहुंच गया|
डिलिवरी बॉय को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब उसके साथ क्या होने वाला है| आरोपी अंदर गया तो पैसे लेने था, लेकिन वह पैसे नहीं बल्कि एक धारदार चाकू लेकर आया| आरोपी ने मौका ढूंढते ही डिलिवरी बॉय पर हमला कर दिया और एक के बाद एक चाकू मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया| हत्या के बाद जब आरोपी को कुछ नहीं सूझा तो उसने डिलिवरी बॉय के शव को तीन दिनों तक अपने घर में रखा|
बाद में मौका ढूंढकर वह सुबह करीब चार बजे शव को बोरे में रखकर अपनी स्कूटी पर लादकर बाहर निकालने में कामयाब रहा| पुलिस ने बताया कि डिलिवरी बॉय का शव एक रेलवे स्टेशन के पास आधा जला हुआ मिला| आरोपी ने हेमंत ने शव को जलाने के लिए पेट्रोल भी खरीदा था| पुलिस ने इस केस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाया बता दें कि ये घटना बीते 7 फरवरी है|