विवि कैंपस में गिरी आकाशीय बिजली, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्र आये चपेट में, 2 की हालत गंभीर

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में पांच छात्र झुलस गए हैं। यह हादसा गुरुवार रात उस समय हुआ जब मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश शुरू हो गई और छात्र बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए । इनमें से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और संबंधित छात्रों के परिजन सुबह तक टीएमयू परिसर में पहुंच आ गये। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर। आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे छात्रों की पहचान बंटी राजा (बीसीए तृतीय वर्ष), सिवेश सिंह (एलएलबी), संस्कार जैन (बीटेक तृतीय वर्ष), मानव सिंह (बीएससी नर्सिंग), सिद्धांत कुमार (बीसीए तृतीय वर्ष) के रूप में हुई है।

अगर कड़के बिजली तो भूलकर भी न करें ये चीजें

बरसात के दौरान अगर बिजली कड़क रही हो तो पेड़ के नीचे शरण न लें। पेड़ बिजली के लिए एक आकर्षक लक्ष्य होते हैं। उसके नीचे खड़ा होना जानलेवा हो सकता है। अगर आप खुले में हैं (जैसे खेत, मैदान, स्टेडियम) तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर जाएं। बिजली चमकने के दौरान छाता, मोबाइल, मोटरसाइकिल, लोहे की रेलिंग, टॉवर आदि से दूर रहें। धातु बिजली को आकर्षित करती है। तालाब, नदी, या यहां तक कि नल के पास खड़ा होना भी खतरनाक हो सकता है। कंप्यूटर, टेलीविजन, वॉशिंग मशीन आदि से दूर रहें। मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर बात न करें। फोन टॉवर, बिजली के खंभों या ऊँचे ढांचों के पास खड़े न हों। बिजली के झटके घर के अंदर भी आ सकते है। घर के अंदर हों तो खिड़की-दरवाजे बंद रखें। वाहन से बाहर न निकलें (अगर आप कार या बस में हैं) कार एक सुरक्षित स्थान होती है, पर उसका दरवाज़ा बंद रखें और धातु से संपर्क न करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.