कानपुर मेट्रोः दूसरे चरण के लिए मिली मंजूरी, महज 28 मिनट में तय कर सकेंगे 40 किमी का सफर

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) ने कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण के संचालन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही शहरवासी दूसरे चरण के तहत कानपुर सेन्ट्रल तक का सफर तय कर पाएंगे। कानपुर मेट्रो ने दूसरे चरण को लेकर स्टेशन से लेकर टिकट प्रणाली की व्यवस्था और यात्रियों के आवागमन को लेकर रोडमैप तैयार पहले ही तैयार कर चुका है। मेट्रो के सूत्रों ने बताया की अभीतक अन्नापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है। UPMRC की तरफ से मेट्रो के संचालन के लिए NOC मिल गई है। जल्द ही दूसरे चरण के लिए कानपुर मेट्रो कानपुर वालों के लिए उपलब्ध होगी।

16 किमी का सफर मात्र 28 मिनट में

आईआईटी से कानपुर सेन्ट्रल तक कुल 14 स्टेशन बनाए गए हैं। आईआईटी से सेन्ट्रल तक कुल 16 किमी की दूरी है। आम साधन या निजी साधन से आईआईटी से सेन्ट्रल तक पहुंचने में 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है। मेट्रो से यही दूरी मात्र 28 मिनट में तय हो सकेगी।

ये बने है 14 स्टेशन

  1. IIT
  2. कल्याणपुर
  3. SPM हॉस्पिटल
  4. कानपुर यूनिवर्सिटी
  5. गुरुदेव
  6. गीता नगर
  7. रावतपुर
  8. एलएलआर हॉस्पिटल
  9. मोतीझील
  10. चुन्नीगंज
  11. नवीन मार्केट
  12. बड़ा चौराहा
  13. नयागंज
  14. कानपुर सेंट्रल

10 से 40 रूपये होगा किराया

  1. 1 स्टेशन तक – ₹10
  2. 2 स्टेशन तक – ₹15
  3. 3 से 6 स्टेशन – ₹20
  4. 7 से 9 स्टेशन – ₹30
  5. 10 से 13 स्टेशन – ₹40

24 को हो सकता है दूसरे चरण का उद्घाटन

कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है। मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक NOC मिलने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय से उनका समय मांगा गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 24 अप्रैल को उद्घाटन का दिन निर्धारित कर रखा है। हालांकि औपचारिक रूप से उद्घाटन की कोई तिथि नहीं बताई गई है।

About Post Author