कन्नौजः अस्पताल में हुई लड़की की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने काटा हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कन्नौज-  कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में प्राइवेट अस्पताल में एक 16 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि श्री कृष्णा हॉस्पिटल बेटी को बुखार की वजह से में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे कुछ दवा दी जिससे उसका बुखार उतर गया, लेकिन कुछ देर बाद उसको एक ऐसा इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद अचानक से उसकी हालत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद गुस्सा है परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन लगातार मामला बढ़ रहा था। इसके बाद आसपास के कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया। वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ तितर-बितर किया, वहीं घटना बाद मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई।

लाठीचार्ज करती पुलिस

मौत के बाद सपा-भाजपा करने लगे लोग

मृतक के घर सपा के पूर्व विधायक अरविंद यादव पहुंचे तो वहीं भाजपा की वर्तमान छिबरामऊ विधायिका ने फेसबुक पोस्ट पर सीधे-सीधे सपा पर हमला करते लिखा कि अस्पताल संचालक सपा का कार्यकर्ता है और मैं अपने क्षेत्र वासियों को यह भरोसा दिलाती हूं कि उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है कि पीडि़त न्याय मांगने गया तो पुलिस ने उसके ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। पूरे जिले में अवैध हॉस्पिटलों की भरमार है। न्याय की जगह पीड़ितों को ही लाठी की मार मिल रही है। फिलहाल मामले पर अभी तक किसी भी आला अधिकारी ने कुछ भी नही बोला है। वहीं मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वदेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह कानपुर में एक विभागीय मीटिंग में आए हुए हैं उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल की और मौके पर टीम को भेज कर अस्पताल को सीज करा दिया है।