KNEWS DESK, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। पहले दिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका, लेकिन दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। यह निर्णय टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गए।
भारतीय बल्लेबाजी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरकर अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 134 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद रचिन और साउदी की पार्टनरशिप ने भारत का खेल खराब कर दिया। वहीं भारत अब अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतर चुका है। भारत की ओर से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए है। जिन्होंने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाने की अच्छी कोशिश की है। बता दें कि रोहित शर्मा शुरुआत से ही अटैकिंग रूप में दिख रहे हैं। उन्होंने आते ही 3 चौके लगाए। उनका साथ यशस्वी जायसवाल दे रहे हैं। वहीं बिना विकेट गवाए भारतीय टीम ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।