KNEWS DESK- यदि आपसे पूछा जाए कि आपकी पसंदीदा डिश कौन सी है तो आप या तो वेज डिश का नाम लेंगे या फिर नॉनवेज डिश का..लेकिन कई ऐसे देश भी हैं जहां पर अटपटी चीजें खाई जाती हैं और वो डिश इतनी ज्यादा अजीब होती है कि कोई दूसरा उसको देख भी नहीं सकता लेकिन वहां के लोग उसको बहुत शौक से खाते हैं| ऐसी ही एक अजीबो-गरीब डिश के बारे में आज हम आपको बताएंगे| जिसमें टेस्टी नुडल्स और उसके मसालें तो है ही लेकिन उसमें मगरमच्छ का पैर भी है|
पढ़ कर हैरान हो गए न, लेकिन यह सच है| इस डिश में मगरमच्छ के पैर को गार्निश के तौर पर सर्व किया जाता है| वहां के सभी लोग इस डिश को बहुत ही शौक से खाते हैं| इस डिश का नाम Godzilla Ramenहै| आपने हॉलीवुड मूवी गॉडजिला तो जरूर अगर देखी होगी तो उसमें डायनासोर आ जाते हैं लेकिन अब डायनासोर तो नहीं हैं फिर भी इस डिश के साथ आपको वैसा ही फील होगा जैसे कि आप डायनासोर खा रहे हैं|
तायवान के युनलिन में इसको खाया जाता है| तायवान के युनलिन काउंटी में एक कस्बा है, जिसका नाम है डूलियु सिटी| यहां नूडल्स बेचने वाला विच कैट रेमन नाम का एक रेस्टोरेंट है| 40 मसालों से मिलाकर इस डिश को बनाया जाता है| थोड़े समय पहले ही रेस्टोरेंट का मालिक थाइलैंड घूमने गया था| वहां पर उसने मगरमच्छ का सूप बनाना सीखा और अब तायवान में मेंढक वाला Godzilla Ramen डिश फेमस हो रहा है| जिसमें नुडल्स के ऊपर मेंढक बैठा दिखाई देता है|