केरल के ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म, जेंडर बताने से किया इनकार

केरल के एक ट्रांस कपल ने बुधवार यानि कल 8 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रांसजेंडर दंपती ने हाल ही में गर्भावस्था की घोषणा की थी, जिसे देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है। ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने एक न्यूज़ एजेंसी  को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ |   

हाल में कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं। जिसके बाद बुधवार को जिया पवल ने जानकारी दी कि बच्चे का जन्म सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ। जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं। ट्रांस कपल जिया और जहाद में डिलीवरी जहाद की हुई है। हालांकि, कपल ने नवजात बच्चे का जेंडर बताने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।

जहाद के ट्रांस पार्टनर जिया ने एएनआई को बताया, “यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। मुझे कई संदेश मिले जिन्होंने मुझे दुख पहुंचाया। हमारे बच्चे का जन्म हमारा जवाब है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया।” केरल के ट्रांस कपल जाहद और जिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। दावा किया गया है कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है। जाहद एक ट्रांस मेल हैं और वे बच्चे को कैरी कर रहे थे।

जिया पावल एक डांसर हैं। वह पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर बनीं। वहीं, जहाद लड़की थे और वह पुरुष ट्रांसजेंडर बने थे। प्रेग्नेंट होने के लिए जहाद ने उस प्रोसेस को बंद कर दिया, जिसके जरिए वो महिला से पुरुष में तब्दील हो रहे थे। जहाद बच्चे को जन्म देने के बाद लिंग परिवर्तन की प्रोसेस को फिर से स्टार्ट करेंगे। कपल मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे के लिए दूध मंगा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, “कपल ने पहले एक बच्चा गोद लेने की योजना बनाई थी और प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की थी। पर कानूनी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर कपल हैं। इस कारण वे पीछे हट गए थे।”

About Post Author