KNEWS DESK- हम ज़िंदगी में किसी भी प्रतियोगिता या परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, तो उसमें जीत या हार होती ही है| ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा भी है लेकिन जीत के जश्न के साथ हार के दुख को भी बर्दाश्त करना आना चाहिए|एक शख्स इस बात को समझ नहीं पाया और उसने बेटी के ब्यूटी कॉन्टेस्ट हारने के बाद जजों पर गोलियां बरसा दीं|
मामला ब्राजिल के अल्टामिरा का है जहां एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ और जीतने वालों को प्राइज दिए गए| लेकिन इस कॉन्टेस्ट में चौथे स्थान पर आई एक लड़की के पिता को कॉन्टेस्ट के नतीजे पसंद नहीं आए|उसने वहां मौजूद जजों और उनके सलेक्शन क्राइटेरिया पर सवाल उठाए| यहां बहस इतनी बढ़ी कि प्राइवेट सेक्योरिटी और मिलिट्री पुलिस की मौजूदगी में शख्स ने एक जज पर बंदूक ही तान दी|
ऐसे में सेक्योरिटी ने मामला अपने हाथ में लेते हुए शख्स पर गोली चला दी|उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई| जिस हॉल में यह सब कुछ हुआ वह कथित तौर पर खचाखच भरा हुआ था और सेक्योरिटी के पास उपस्थित लोगों को बचाने के लिए शख्स पर गोली चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था| नीचे गिराए जाने से पहले वह अपनी रिवॉल्वर से कुछ गोलियां चलाने में कामयाब रहा था| इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| फिलहाल मामले की जांच चल रही है|