KNEWS DESK- नेशनल हेराल्ड मामले में गाँधी परिवार की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर बड़ी कार्यवाही की है। नेशनल हेराल्ड में आरोपी बनाए गये राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी व सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट दिल्ली के दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दर्ज की है।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने की सुनवाई 25 अप्रैल को तय की गई है।
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
नेशनल हेराल्ड मामला एक चर्चित कानूनी और राजनीतिक विवाद है, जिसमें कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और अन्य प्रमुख नेताओं के खिलाफ जांच चल रही है। यह मामला आर्थिक अनियमितताओं और धोखाधड़ी से जुड़ा है। नेशनल हेराल्ड एक अंग्रेजी अखबार था, जिसकी शुरुआत 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह अखबार Associated Journals Limited (AJL) के तहत प्रकाशित होता था। बाद में अखबार का प्रकाशन बंद हो गया, लेकिन AJL कंपनी अब भी अस्तित्व में रही। 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक आपराधिक मामला दर्ज कराया। आरोप था कि कांग्रेस पार्टी ने AJL का 90 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, और एक नई कंपनी “Young Indian” बनाकर उसकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया।